औरंगाबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बीजेपी नेता और बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बीजेपी की जीत का दावा किया है. प्रेम कुमार ने कहा है कि झारखंड में बीजेपी की सफलता तय है. बीजेपी दो-तिहाई से अधिक बहुमत हासिल करेगी और दोबारा सरकार बनाएगी.
जेडीयू और बीजेपी झारखंड में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में बिहार में नेताओं की बयानबाजी तेज है. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि रघुवर दास की अगुवाई में विकास का काम तेजी से हुआ है. झारखंड की जनता खुश है. जनता एक स्थिर सरकार चाहती है, जो बीजेपी से मिलेगी.
'केंद्र में BJP है तो राज्य में भी रहे, अच्छा होगा'
कृषि मंत्री झारखंड के गढ़वा में चुनाव प्रचार कर रविवार को औरंगाबाद पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड से फीडबैक अच्छा मिला. जनता एक पार्टी की सरकार चाहती है. चूंकि केंद्र में बीजेपी सरकार बहुमत में है तो अगर राज्य में भी रहे तो ज्यादा अच्छा होगा. जनता इस बात को भली भांति समझती है. किसानों के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है.
यह भी पढ़ें: विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए चिंतित नहीं है JDU, जनता को लड़नी होगी लड़ाई- नरेंद्र सिंह
झारखंड दे रहा किसानों को लाभ
प्रेम कुमार ने कहा कि झारखंड पहला राज्य है जो केंद्र के साथ-साथ किसानों को लाभ दे रहा है. जिसे काफी किसान सरकार के प्रति खुश हैं. झारखंड राज्य में उज्जवला योजना के तहत लाभुकों को डबल सिलेंडर दिया जा रहा है. सभी लाभों से जनता संतुष्ट है. प्रेम कुमार ने कहा कि अबकी बार 65 के पार यानि दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनना तय है.