औरंगाबाद: जिले में पंचायत सरकार भवन का उद्धाटन खनन एवं भूतत्व मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर पर ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा, जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी, प्रखंड विकास अधिकारी, मुखिया प्रतिनिधि, एवं पंचायत के मुखिया मौजूद रहे.
पंचायत भवन का उद्घाटन
दरअसल, जिले के दाउदनगर अनुमंडल करमा पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री बृजकिशोर बिंद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में बिहार सरकार की परिकल्पना है कि समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति तक विकास की किरणें पहुंच सकें. इसके तहत बिहार के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जहां आरटी, पीएस की सुविधा समेत आम जनता को सारी सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी.
हर तबके को मिले सुविधा
बृजकिशोर बिंद ने कहा कि सरकार पंचायत सरकार भवन का निर्माण करा रही है. ताकि आम जनता को किसी भी तरह के कार्य में कोई परेशानी नहीं हो. पंचायत स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी पंचायत सरकार भवन में बैठे रहें और आम जनता अपने पंचायत सरकार भवन में अपना संबंधित कार्य कर सकें. बृजकिशोर बिंद ने कहा है कि आवेदन की पावती रसीद भी मिलेगी. पंचायत सरकार भवन का निर्माण समाज हित एवं जनहित का कदम है, जिसके लिए मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बधाई के पात्र हैं.