औरंगाबाद(बारुण): जिले के बारुण प्रखंड के एनीकट सोन घाट के पास सरकारी मैदान में अवैध बालू कारोबारियों की ओर से जमा किए गए 25 हजार सीएफटी बालू को जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई जिला खनन अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में किया गया. इस अभियान में थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार और पुलिस बल शामिल थे.
2 जेडी को भी जब्त
जिले में इन दिनों उत्खनन का कार्य बंद होने के कारण बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन हो रहे हैं. जिसकी शिकायत मिलने पर जिला खनन अधिकारी ने छापामारी कर बालू जब्ती की कार्रवाई शुरू की. जब्त बालू को सोन में उत्खनन के काम में लगी कंपनी को सुपुर्द किया जाएगा. मुकेश कुमार ने बताया कि बालू जब्ती अभियान शनिवार की देर शाम तक चलता रहा और रविवार को भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान अवैध बालू को लादने के काम में लाए जा रहे हैं 2 जेडी को भी जब्त किया गया.
इन इलाकों में होते हैं अवैध खनन
बता दें कि जिले के चार प्रखंड सोन नदी के किनारे हैं. जिसमें नवीनगर, बारुण, ओबरा और दाउदनगर शामिल है. इन चारों प्रखंडों में अवैध बालू का कारोबार होता है. प्रशासन समय-समय पर छापेमारी करती है फिर भी कारोबार पूरी तरह थमने का नाम नहीं ले रहा है.