औरंगाबाद: खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. जिले के एनीकट स्थित बालू घाट पर छापेमारी कर 20 हजार सीएफटी बालू जब्त किया है. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इस कार्रवाई में जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार के साथ पटना अंचल से उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, छपरा से मधुसूदन चतुर्वेदी और बारूण थाना के एसआई अरविंद सिंह के अलावे कई पुलिसकर्मी शामिल रहे.
बालू माफिया पर शिकंजा
खनन विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि औरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू डंपिंग के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर 4 छापामारी दल बनाए गए हैं. अवैध बालू खनन, डंपिंग एवं परिवहन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी की जाएगी.
किसी की गिरफ्तारी नहीं
उप निदेशक ने बताया कि जब्ती के बाद बालू को आदित्य मल्टीकाम कंपनी को सौंपा गया है. हाइवा से सभी बालू का उठाव कर अपने कब्जा में कर लिया गया. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. अवैध कारोबारी की पहचान के लिए सीओ बसंत कुमार राय को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिनका काम होगा कि अवैध बालू कारोबार में संलिप्त कारोबारी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए.