औरंगाबाद: 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला के सफल आयोजन को लेकर जदयू के विधान पार्षद रणवीर नंदन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा की.
'पूरे विश्व के लिए कार्य कर रहे हैं नीतीश कुमार'
इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददता से बात करते हुए जदयू नेता रणवीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विश्व के पहले नेता हैं, जो पर्यावरण के लिए पूरे तन्मयता के साथ लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि वे प्रदेश के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए कार्य कर रहे हैं. जल जीवन हरियाली अभियान सरकार की योजना नहीं है. ये जनसरोकार की योजना है. इसके माध्यम से नीतीश कुमार पूरे विश्व को पर्यावरण के लिए संदेश दे रहे हैं.
बनेगी 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला
गौरतलब है कि 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला कार्यक्रम में जिले में लगभग 468 किमी लंबी मानव श्रृंखला बनेगी. श्रृंखला को सफल बनाने के लिए 4 हजार 90 वरीय सेक्टर, सब सेक्टर और जोनल अधिकारी तैनात रहेंगे. इस कार्यक्रम में लगभग 12 लाख 34 हजार लोग भाग लेंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक लल्लन भुईयां, जदयू जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह और अनिल मेहता समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे.