औरंगाबादः जिले के बारुण प्रखंड के बटुरा गांव की रहने वाली बिहार मैट्रिक परीक्षा की सेकंड टॉपर प्रियंका कुमारी समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान प्रियंका और उनके माता पिता को शॉल, पुस्तक दिया. इस दौरान जन अधिकार पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार ने छात्रा की पढ़ाई में मदद के लिए हर महीने 1,500 रुपये देने का ऐलान किया.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, इंटर साइंस जिला टॉपर को किया गया सम्मानित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली हाई स्कूल कारा की छात्रा प्रियंका कुमारी को सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया. इस दौरान यादव महासभा के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने छात्रा की पढ़ाई में आर्थिक मदद करने का भरोसा दिया.
15 सौ रुपये प्रति माह देने की घोषणा
जन अधिकार पार्टी के सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव ने छात्रा की प्रतिभा से प्रभावित होकर उसकी पढ़ाई के लिए हर महीने 15 सौ रुपए देने का ऐलान किया. सुजीत कुमार उर्फ चुन्नू यादव ने बताया 'प्रियंका जबतक पढ़ाई करेगी तब तक हर महीने 15 सौ रुपये इसके खाते में भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा भी हर संभव मदद की जाएगी'