औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में रफीगंज थाना परिसर (Rafiganj police station of Aurangabad) में पुलिस ने प्रेमी जोड़े को सात जन्मों के बंधन में बांध दिया. शादी के दौरान प्रेमी-प्रेमिका के परिजन भी मौजूद थे. सभी की रजामंदी में पुलिस ने थाना परिसर के हनुमान मंदिर में दोनों का विवाह रचाया. प्रेमिका का आरोप था कि लड़का के साथ उसका 2 वर्षों से आपसी सम्बन्ध था लेकिन बाद में लड़का शादी से मुकर गया था.
ये भी पढ़ें- नालंदा में प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़ा, मंदिर में करवाई शादी, VIDEO वायरल
थाना परिसर के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका की शादी: रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव (SHO Rafiganj Police Station) ने बताया कि लड़की और लड़का रिश्तेदार थे. इस कारण दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था. दोनों के आपस में प्रेम सम्बन्ध थे. लेकिन अचानक लड़का शादी से इनकार करने लगा. जिससे खफा होकर लड़की ने थाने तक बात पहुंचाई. ऐसी स्थिति में लड़का और लड़की दोनों के परिजनों को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद लड़का व लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार हो गए.
''लड़का-लड़की दोनों रिश्तेदार हैं. दोनों का परिवार में आना जाना था. दो साल तक दोनों के बीच संबंध रहा. लेकिन शादी की बात सामने आते ही लड़का शादी से मुकर गया. लड़की ने थाने में संपर्क किया. हमने दोनों परिवारों को थाने बुलाया और समझाकर परिवार की रजामंदी से थाने के ही मंदिर में शादी करा दी''- राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष, रफीगंज
बिना बैंड बाजे के लिए फेरे: इस दौरान सक्रिय रहे गोरडीहा पंचायत के मुखिया विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमी मूलरूप से रफीगंज थाना के मई गांव निवासी बिंदेश्वर शर्मा के पुत्र विवेकानंद कुमार है. वहीं प्रेमिका गया जिला के चेरकी थाना के बधोखाप गांव निवासी अंबिका मिस्त्री की पुत्री प्रिया कुमारी है. दोनों के बीच करीब 2 सालों से लव अफेयर चल रहा था. दोनों परिवार को बुलाया गया. लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं.
शादी से दोनों परिवार अब खुश: पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर थाने के मंदिर में विधि-विधान के साथ शादी करा (Marriage of lovers couple in Rafiganj) दी. फिलहाल शादी से दोनों परिवार खुश हैं. इस दौरान एएसआई सोहन सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, उप मुखिया ओम प्रकाश भारती, रोहित कुमार, परिजन प्रह्लाद कुमार, पंकज कुमार, टिंकू कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.