औरंगाबाद: जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने देव थाना क्षेत्र के भेड़िया ग्राम साईं फिश सेंटर में लूट कांड के मुख्य आरोपी उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को लूटे गए 1 लाख 18 हजार रुपये, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
टीम का किया गठन
बताया जा रहा है कि देव थाना क्षेत्र के भेड़िया ग्राम साईं फिश सेंटर में हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया. जिसके बाद गठित टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट कांड के मुख्य आरोपी उपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया. गठित टीम में सुजीत कुमार, थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना, जम्होर थाना अध्यक्ष समीम अहमद, सूर्यवंश कुमार मुफस्सिल थाना टीम में शामिल रहे.
पुलिस को अपराधी की काफी समय से थी तलाश
सदर एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम का गठन कर के छापेमारी की गई. जहां से 7 जनवरी को साईं फिश सेंटर से लूटे गए 1 लाख 18 हजार रुपये बरामद किए गए. साथ ही उन्होंने बताया कि अपराधी का पहले से अपराधिक इतिहास रहा है. इस अपराधी की पुलिस को काफी समय से तलाश थी. उन्होंने बताया कि और अपराधियों के लिए छापेमारी जारी है.