औरंगाबाद: कोविड 19 को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में की जा रही तैयारियों का जायजा लेने मगध कमिश्नर असंगबा चुबा आओ औरंगाबाद पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मगध आईजी राकेश राठी भी मौजूद रहे. शहर के दानी बिगहा स्थित अतिथि गृह में कमिश्नर और आईजी ने डीएम, एसपी, डीडीसी सहित कोविड 19 के संक्रमण से बचाव को लेकर विभिन्न कोषांगो के अधिकारियों से जानकारी ली.
कोषांग के कार्यों की समीक्षा
समीक्षा के दौरान कमिश्नर और आईजी ने शहर में उत्पन्न हुए संक्रमण की स्थिति को लेकर की जा रही कार्रवाई की विशेष चर्चा की. कमिश्नर ने विशेषकर वाहन कोषांग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले छात्र-छात्रा या प्रवासी मजदूरों के आने और उनको सुरक्षित उनके प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाने की कार्रवाई में कोई ढील ना हो.
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
कमिश्नर ने मजदूरों को संबंधित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रशासन का सहयोग करें, घर में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. तभी हम कोरोना जैसी महामारी पर विजय पा सकते हैं.