औरंगाबाद: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच बिहार के औरंगाबाद जिले में हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. बेहद सादे तरीके से हुई इस शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. इस शादी में ना तो किसी तरह का बैंड बाजा था और ना ही गाड़ियों की भरमार. दूल्हा अकेले बुलेट से दुल्हन के घर पहुंचा, और फेरे लेकर अपनी दुल्हन को बुलेट पर ही लेकर वहां से विदा हो गया.
बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण निवासी मनोज चौधरी पेशे से अल्बम कलाकार है. मनोज चार साल से रोहतास जिले के डेहरी के वार्ड नंबर- 27 की रहने वाली रूबी चौधरी से प्यार करता था. घरवालों की रजामंदी से 25 अप्रैल को शादी तय हुई थी. लेकिन लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से सारे कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा.
![अनोखी शादी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6996772_jhing-1.jpg)
शादी करने बुलेट से पहुंचा दूल्हा
ऐसे में दूल्हा शादी के दिन अपनी बुलेट से अकेले ही औरंगाबाद से रोहतास के लिए शादी करने अपनी दुल्हनियां के यहां पहुंच गया. परिवार के लोगों के बीच रस्मो रिवाज से शादी सम्पन्न हुई. और फिर दूल्हा अपनी दुल्हनिया को वापस बुलेट से ही अपने घर औरंगाबाद लेकर आ गया. इस शादी में मनोज के परिवार से सिर्फ पांच लोग ही शामिल हुए थे.
सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ख्याल
सादे तरीके से हुई इस शादी में किसी तरह का कोई खर्चा भी नहीं किया गया. शादी में न बैंड- बाजा और न कोई अनावश्यक खर्च कर ये शादी मनोज और उनकी पत्नी के लिए ताउम्र यादगार बन गयी. इस शादी की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है.
![लॉक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6996772_842_6996772_1588228279129.png)
'दामादजी बुलेट लेकर आए शादी करने'
दुल्हन की मां नीलम देवी ने बताया कि, 'शादी का कार्ड छप चुका था. 25 अप्रैल को शादी तय थी. लेकिन लॉकडाउन की वजह से मुश्किल ये थी कि आखिर शादी कैसे होगी. ऐसे में दामादजी बुलेट पर आए और रस्मों रिवाज से शादी संपन्न हुई और फिर हमारी बेटी को बुलेट पर ही घर ले गए.'
![अनोखी शादी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6996772_jhing-3.jpg)