औरंगाबाद: शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की कोशिश भले ही प्रशासन कर रहा है. लेकिन शराब कारोबारी इन दिनों नए तरकीब पर काम कर रहे हैं. ताजा मामला जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के उचकुंधी गांव का है. जहां से पुलिस ने ऑन कोरोना ड्यूटी लिखे पिकअप वैन से 1981 लीटर शराब बरामद किया है. शराब के साथ ही पुलिस ने शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है.
दरअसल, जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र की पुलिस को उस समय तब बड़ी सफलता मिली जब एक ऑन ड्यूटी कोरोना लिखी पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब की खेत बरामद की गई. पिकअप वैन पर शराब के 259 कार्टन लगे थे, जिसमें कुल 1981 लीटर शराब भरे हुए थे. चालक सह शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि यह कार्रवाई दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर शंभू यादव के नेतृत्व में की गई है. जिसमें सब इंस्पेक्टर तार बाबू, मोहम्मद अरमान और अनंत कुमार, मुकेश भगत, आनन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस शामिल थे.
259 कार्टन शराब बरामद
दाउदनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के धंधेबाजों द्वारा शराब का खेप इस इलाके में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उचकुंधी गांव में पहुंचकर एक घर के सामने सड़क पर खड़ी पिकअप वैन को जब्त कर लिया. जब्त पिकअप वाहन से 259 कार्टन 300 मिली आकर के बोतलों में भरी शराब बरामदगी की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने पिकअप चालक उचकुंधी निवासी शंभू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. चालक की मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
पुलिस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
वहीं, पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज से शराब की खेप लेकर पहुंचा था. शराब धंधेबाजों की ओर से शराब की खेप भेजी गयी थी. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब धंधेबाजों का एक रैकेट है.जिसमें हरिहरगंज के साथ-साथ औरंगाबाद जिले के भी कुछ लोग भी लोग शामिल हैं. जिसकी ओर से उचकुंधी गांव और दाउदनगर के इलाके में शराब की खेप को खपाया जाना था. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गयी और शराब बरामद करते हुये चालक सह धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया.