ETV Bharat / state

राजस्थान के कोटा से औरंगाबाद का छात्र लापता, IIT की कर रहा था तैयारी - औरंगाबाद का छात्र कोटा में लापता

कोटा से एक नाबालिग कोचिंग छात्र गायब हो गया (Kota coaching student missing with luggage) है. रिपोर्ट के अनुसार 17 वर्षीय छात्र अनमोल राज अपने भाई के साथ शहर के महावीर नगर प्रथम में रहता था. वह अपने पूरे सामान सहित गायब है. सीसीटीवी फुटेज में उसकी अंतिम लोकेशन कोटा जंक्शन की आई है. वह अपने बिहार के औरंगाबाद स्थित घर भी नहीं पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

Student Missing
Student Missing
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 8:04 PM IST

कोटा/औरंगाबाद : शहर के महावीर नगर प्रथम कॉलोनी में रहने वाले एक 17 वर्षीय कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया (Kota coaching student missing with luggage) है. वह अपने भाई के साथ ही किराए से कमरा लेकर एक मकान में रह रहा था. जहां से वह अपना पूरा सामान लेकर गायब हो गया है.

ये भी पढ़ें - कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के 2 छात्रों ने की आत्महत्या

मकान मालिक ने दर्ज करायी शिकायत : हालांकि घटना के 48 घंटे बाद भी वह अपने घर औरंगाबाद नहीं पहुंचा है और उसका कोई पता भी अभी तक नहीं चला है. इस संबंध में मकान मालिक ने ही जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई (Coaching student missing report filed in Kota) है. मकान मालिक अभिषेक शर्मा ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद निवासी छात्र अनमोल राज और उसका भाई शुभम राज महावीर नगर प्रथम में किराए से रह कर निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे.

CCTV को खंगाला जा रहा है : दोनों भाई आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं. छात्र अपने कपड़े, कंबल, पढ़ाई के सामान, जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक सहित सब सामान लेकर रवाना हो गया. इस संबंध में जब उसके भाई शुभम राज ने मकान मालिक से कहा, तब उन्होंने पड़ताल शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे (CCTV footage checked to find missing student) खंगाले. तब सामने आया कि गत 31 दिसंबर को सुबह 4:45 बजे वह घर से निकला है.

वह पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ (Missing Kota coaching student seen in CCTV) है. जिसमें अनमोलराज अपने सामान ले जाते हुए साफ नजर आ रहा है. छात्र की अंतिम लोकेशन 5:30 बजे के आसपास कोटा जंक्शन की आई थी. उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है. जवाहर नगर थाना अधिकारी वासुदेव सिंह ने बताया कि अनमोल राज के मामले में 363 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कोटा/औरंगाबाद : शहर के महावीर नगर प्रथम कॉलोनी में रहने वाले एक 17 वर्षीय कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया (Kota coaching student missing with luggage) है. वह अपने भाई के साथ ही किराए से कमरा लेकर एक मकान में रह रहा था. जहां से वह अपना पूरा सामान लेकर गायब हो गया है.

ये भी पढ़ें - कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे बिहार के 2 छात्रों ने की आत्महत्या

मकान मालिक ने दर्ज करायी शिकायत : हालांकि घटना के 48 घंटे बाद भी वह अपने घर औरंगाबाद नहीं पहुंचा है और उसका कोई पता भी अभी तक नहीं चला है. इस संबंध में मकान मालिक ने ही जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई (Coaching student missing report filed in Kota) है. मकान मालिक अभिषेक शर्मा ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद निवासी छात्र अनमोल राज और उसका भाई शुभम राज महावीर नगर प्रथम में किराए से रह कर निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहे थे.

CCTV को खंगाला जा रहा है : दोनों भाई आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं. छात्र अपने कपड़े, कंबल, पढ़ाई के सामान, जूते-चप्पल, कॉस्मेटिक सहित सब सामान लेकर रवाना हो गया. इस संबंध में जब उसके भाई शुभम राज ने मकान मालिक से कहा, तब उन्होंने पड़ताल शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरे (CCTV footage checked to find missing student) खंगाले. तब सामने आया कि गत 31 दिसंबर को सुबह 4:45 बजे वह घर से निकला है.

वह पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ (Missing Kota coaching student seen in CCTV) है. जिसमें अनमोलराज अपने सामान ले जाते हुए साफ नजर आ रहा है. छात्र की अंतिम लोकेशन 5:30 बजे के आसपास कोटा जंक्शन की आई थी. उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा है. जवाहर नगर थाना अधिकारी वासुदेव सिंह ने बताया कि अनमोल राज के मामले में 363 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.