औरंगाबाद: काराकाट से जदयू के सांसद महाबली सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य जल्द शुरू कराने और इस परियोजना के लिए और राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- RJD का विधानसभा घेरावः कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप ने दी गिरफ्तारी
काराकाट सांसद महाबली सिंह ने शून्य काल के दौरान यह मामला उठाया. उन्होंने कहा कि बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन निर्माण के लिए 40 साल से आंदोलन चल रहा है. इस महत्वपूर्ण रेल परियोजना का शिलान्यास 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा किया गया था. सर्वेक्षण कार्य भी हो चुका है. करीब 14 वर्ष बीत जाने के बाद भी परियोजना का कार्य शुरू नहीं हो सका है.
118 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बनेगी
बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन का निर्माण होने से पटना, आरा, अरवल और औरंगाबाद जिले की बहुत बड़ी आबादी लाभान्वित होगी. प्रस्तावित परियोजना की लंबाई लगभग 118 किलोमीटर है. औरंगाबाद, अनुग्रह नारायण रोड, ओबरा, दाउदनगर, शमशेर नगर, पाली विक्रम, दुल्हिन बाजार आदि इलाकों की आबादी इससे लाभान्वित होगी.
भूमि अधिग्रहण के लिए 2019-20 के बजट में सरकार द्वारा 25 करोड़ दिया गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण कार्य शुरू नहीं हो सका है. सांसद ने केंद्र सरकार से तत्काल प्रभाव से परियोजना के लिए और राशि देने और भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि परियोजना कार्य जल्द से जल्द शुरू हो सके.