औरंगाबादः बिहार के औरंगााबाद में एक शव बरामद हुआ है. शव मिलने की खबर पूरे इलाके में जंगल की आग की तरह तुरंत ही फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस बारुण में रेलवे ट्रैक पर पड़े शव के पास पहुंची और उसे अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार शिनाख्त कराने पर पता चला कि शव हम नेता मनोज चंद्रवंशी (HAM Leader Dead body found in Aurangabad) का है. मनोज जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी के भाई हैं. शव की पहचान होने के बाद परिजन में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः Aurangabad News: झारखंड के 2 युवकों की नहर में डूबने से मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों
दो दिनों से गायब थे मनोजःज्ञात हो कि मनोज चंद्रवंशी पिछले 2 दिनों से गायब थे. वे सुबह गया जिले के गुरारू स्थित अपने निवास से अपनी दिनचर्या के अनुसार घूमने के लिए निकले थे और इसी दौरान लापता हो गए थे. इस बात की जानकारी गुरारू थाना को भी उनके पुत्र सिकन्दर चंद्रवंशी ने दी थी. मृत मनोज चंद्रवंशी जीता राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता थे. वह अक्सर अपने घर के आसपास मॉर्निंग वाक किया करते थे.
हत्या का लगाया आरोपः परिजन ने बताया कि मनोज चंद्रवंशी गया के गुरुआ से लापता हो गए थे. शव देखने के लिए जान-पहचान वाले लोगों का तांता लगना शुरू हो गया. अब इस मामले में जेडीयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा है कि उनके भाई की अपहरण करने की बाद हत्या कर दी गई है. शव मिलने की घटना से पुलिस भी सकते में हैं. मामले की गंभीरता के देखते हुए इसकी सघन जांच की जा रही है. बारुण थाना प्रभारी शमीम अहमद ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
"रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ था. शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की सघन छानबीन की जा रही है"- शमीम अहमद, थाना प्रभारी, बारुण
पहले अपहरण, फिर मिली लाशः शव मिलने के बाद मनोज के भाई प्रमोद चंद्रवंशी ने आरोप लगाया है कि अपराधियों ने उनके भाई का पहले अपहरण कर लिया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इस घटना से मर्माहत प्रमोद सिंह चंद्रवंशी ने एसआईटी गठित कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की हैहम नेता का शव मिलने की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है.
"अपराधियों ने उनके भाई का पहले अपहरण कर लिया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. एसआईटी गठित कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए"- प्रमोद चंद्रवंशी, जदयू नेता