औरंगाबाद: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जब से लॉक डाउन किया गया है. तब से गांव में लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. यही नहीं कई गांव में तो स्थिति ऐसी है कि उन्हें लॉक डाउन से कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है. ना ही वो सोशल डिस्टेंस रख रहे हैं और ना ही साफ-सफाई पर ध्यान दे रहे हैं. इन्हीं लोगों को जागरूक करने के लिए जन अधिकार पार्टी के जिला पदाधिकारी बबन यादव ने दर्जन भर गांव में घूम कर राशन, सैनेटाइजर, डेटॉल और मास्क आदि का वितरण किया.
जरूरी सामानों का वितरण
नवीनगर विधानसभा के लखैपुर, जंगी बिगहा, बगहा, विशुनपुर, महदी, झूमर डीहरा, भुंइया बिगहा, शंकरपुर आदि गांव में जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनजागृति चलाया और जरूरी सामानों का वितरण किया. इस दौरान उनके साथ जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने लोगों को समझाया कि इस आपातकालीन स्थिति में हमें इस वायरस का कैसे सामना करना है.
![aurangabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-aur-03-jagrukta-pkg-7204105_08042020230953_0804f_1586367593_533.jpg)
लोगों को किया जागरूक
समाजसेवी संतोष कुमार सोनू कुमार और दीपक कुमार और दर्जनों समाजसेवियों ने विभिन्न गांव में लोगों को जागरूक किया. साथ ही जरूरतमंदों को सैनेटाइजर कीट और राशन उपलब्ध कराया. इसके अलावा बबन यादव ने अपना मोबाइल नंबर सभी जरूरतमंदों को दिया. ताकि जरूरत पड़ने पर वे बेझिझक कभी भी फोन करके सहायता ले सकते हैं. बबन यादव ने बताया कि उनके नेता पप्पू यादव के निर्देश पर वे ऐसा कर रहे हैं.