ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जाप नेता को भाई ने दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज - जाप नेता भाई एफआईआर

औरंगाबाद में जाप नेता के भाई पर उनके पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में दाउदनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Jap leader brother threat
Jap leader brother threat
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 12:53 PM IST

औरंगाबाद: जिले के जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और व्यापार मंडल दाउदनगर के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव के भाई अजीत कुमार ने पड़ोसी को जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बारे में वार्ड संख्या 21 के अफीम कोठी निवासी चितरंजन मौआर द्वारा जाप नेता के पिता ललन प्रसाद, उनके भाई अजीत कुमार, जाप नेता और व्यापार मंडल दाउदनगर के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है.

जान से मारने का आरोप
प्राथमिकी में ललन प्रसाद और अजीत कुमार पर गाली-गलौज करते हुये जान से मारने का आरोप लगाया गया है. घटना का कारण सरकारी रास्ता का आरोपितों द्वारा अतिक्रमण कर लेना बताया गया है. आवेदन में कहा गया है कि पहले भी उन्हें डराया-धमकाया गया था. वहीं जिले के जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताते हुये कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: RJD की अपील- 'खेती और रोटी' से जुड़े सभी लोग करें किसान आंदोलन का समर्थन, ये फसल और नस्ल की लड़ाई

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि सरकारी रास्ता को लेकर विवाद हुआ है. तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुये प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हथियार का भी जांच में सत्यापन कराया जायेगा.

औरंगाबाद: जिले के जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और व्यापार मंडल दाउदनगर के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव के भाई अजीत कुमार ने पड़ोसी को जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बारे में वार्ड संख्या 21 के अफीम कोठी निवासी चितरंजन मौआर द्वारा जाप नेता के पिता ललन प्रसाद, उनके भाई अजीत कुमार, जाप नेता और व्यापार मंडल दाउदनगर के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह उर्फ चुन्नू यादव के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है.

जान से मारने का आरोप
प्राथमिकी में ललन प्रसाद और अजीत कुमार पर गाली-गलौज करते हुये जान से मारने का आरोप लगाया गया है. घटना का कारण सरकारी रास्ता का आरोपितों द्वारा अतिक्रमण कर लेना बताया गया है. आवेदन में कहा गया है कि पहले भी उन्हें डराया-धमकाया गया था. वहीं जिले के जाप सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताते हुये कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: RJD की अपील- 'खेती और रोटी' से जुड़े सभी लोग करें किसान आंदोलन का समर्थन, ये फसल और नस्ल की लड़ाई

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच की. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि सरकारी रास्ता को लेकर विवाद हुआ है. तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुये प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हथियार का भी जांच में सत्यापन कराया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.