औरंगाबादः जिले में मंगलवार को प्रभारी मंत्री सह खान भूतत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने वाहन का प्रदूषण जांच कराया, जिसमें उनका वाहन प्रदूषण मुक्त पाया गया.
प्रभारी मंत्री ने कराया अपने वाहन की जांच
गौरतलब है कि औरंगाबाद पहुंचे बिहार सरकार के खान भूतत्व विभाग मंत्री ब्रज किशोर बिंद एक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने वाहन का प्रदूषण जांच कराया. जांच के बाद उनका वाहन प्रदूषण मुक्त पाया गया. इस मौके पर जिले के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल, एसपी दीपक बनवाल, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, डीपीआरओ धर्मवीर कुमार सिंह आदि अधिकारी मंत्री जी के गाड़ी चेक कराने में लगे रहे.
ये भी पढ़ेंः बैठक में जाने से पहले बोले JDU सांसद- pk पर फैसला नेतृत्व करेगा
कई अधिकारी रहे मौजूद
ब्रजकिशोर बिंद ने वाहन जांच के बाद पत्रकारों से बात की और नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और एनआरसी मामले को लेकर समाज के लोगों को जागरूक किया. साथ ही विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए मीडिया कर्मियों से उनकी खबरों को दिखाकर लोगों को उससे सचेत रहने का आग्रह किया.