औरंगाबाद: जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के अमझरशरीफ गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. यहां एक पति ने बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पति ने हंसिया लेकर पत्नी का गला रेत डाला. जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पति ताड़ी बेचने का काम करता था. आपसी विवाद में उसने पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी पति का नाम प्रेम चौधरी बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो आए दिन दोनों पति-पत्नी में विवाद होते रहता था. मंगलवार को विवाद बढ़ गया और उसने अपनी पत्नी सोमरिया देवी की ताड़ काटने वाले हंसिया से गला काट कर हत्या कर दी.
अस्पताल में महिला ने तोड़ा दम
आनन-फानन में घायल महिला को रेफरल अस्पताल हसपुरा में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया और घटना की छानबीन में जुट गई है.
परिजनों से मिली जानकारी
मृत महिला के बड़े बेटे अनिल कुमार ने बताया कि जब उसके पिता ने उसकी मां को मारना-पीटना शुरू किया तो चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वे दौड़कर आए. लेकिन, इससे पहले ही गला रेत दिया था. इस बयान पर पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.