औरंगाबाद: जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के रेस्क्यू कर मॉक ड्रिल की गई. ये मॉक ड्रिल विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, केयर इंडिया के प्रतिनिधि और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों की देखरेख में की गई है. मॉक ड्रिल के मौके पर जिले के डीएम सौरव जोरवाल, एसपी दीपक वर्णवाल सहित अन्य पदाधिकारी और पुलिस टीम शामिल रहे.
औरंगाबाद जिले के डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि किसी भी परिस्थिति के लिए प्रशासन तैयार है. कोरोना वायरस का संक्रमण अभी तक इस जिले में नहीं मिला है. लेकिन पूरी सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि निर्देश के बाद टीम गठित की गई थी. इसमें डीडीसी नोडल पदाधिकारी बने हैं. इस टीम में स्वास्थ्य कर्मी सहित पुलिसकर्मी भी रखे गए हैं.
बिहार में 29 कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के 29 पॉजिटिव मामले मिल चुके हैं. जिसमें एक की मौत हो चुकी है. वहीं, सरकार से लेकर प्रशासन तक इस वायरस को लेकर चिंतित है. पूरा स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर लगातार काम कर रहा है.