ETV Bharat / state

बालू माफिया का कहर, ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड जवान की हत्या, ट्रैक्टर समेत आरोपी फरार - ट्रैक्टर से कुचलकर होमगार्ड जवान की हत्या

Home Guard Jawan Killed By Sand Mafia: औरंगाबाद में बालू माफियाओं ने एक होमगार्ड जवान की ट्रैक्टर से कुचलकर जान ले ली. घटना मंगलवार की है, जहां छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.

बालू माफियाओं ने की होमगार्ड जवान की हत्या
बालू माफियाओं ने की होमगार्ड जवान की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 2:13 PM IST

बालू माफियाओं ने की होमगार्ड जवान की हत्या

औरंगाबाद: जिले में इन दिनों बालू माफिया का कहर जारी है. चाहे बालू ठेकेदार हो या छुटभैया चोर, सब के सब प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं. स्थिति इतनी नाजुक हो गई है कि अब बालू चोर पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ा दे रहे हैं. ताज़ा मामला एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र का है, जहां बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने के क्रम में एक होम गार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

बालू माफियाओं ने की होमगार्ड जवान की हत्या: होमगार्ड जवान रामराज महतो मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहनेवाले थे. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में बरेम ओपी में पदस्थापित एएसआई राजेश कुमार को कांकेर रोड में ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी.

"सूचना पर राजेश कुमार ने वाहन का पीछा किया. उसने सहायता के लिए बड़ेम थाना के थानाध्यक्ष को सूचना दी. इस बीच ट्रैक्टर एनटीपीसी थाना क्षेत्र में चला गया. बड़ेम थानाध्यक्ष ने एनटीपीसी थानाध्यक्ष से मदद मांगी, जिसके बाद एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने अपना गश्ती वाहन भेजा."- मोहम्मद अमानुल्लाह खान, एसडीपीओ, सदर औरंगाबाद

ट्रैक्टर से कुचलकर ली जान: एनटीपीसी खैरा थाना के गश्ती पदाधिकारी अपने बल के साथ बड़ेम ओपी के पदाधिकारी राजेश कुमार के बताए अनुसार माधे गांव के रोड में ट्रैक्टर को आगे से घेरने का प्रयास करने लगे. घेरने के क्रम में ही अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गृह रक्षक रामराज महतो को कुचलकर फरार हो गया.

सोन दियारा में सर्च ऑपरेशन जारी: होम गार्ड जवान रामराज महतो को आनन-फानन में पुलिस बल ने एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामराज महतो मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहनेवाले थे. औरंगाबाद एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने बताया कि फरार हुए ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस सोन दियारा में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पढ़ें- Bihar Crime: बालू माफियाओं ने महिला खनन अधिकारी को घसीटकर पीटा, पटना पुलिस सिर पर पांव रखकर भागी, VIDEO वायरल

बालू माफियाओं ने की होमगार्ड जवान की हत्या

औरंगाबाद: जिले में इन दिनों बालू माफिया का कहर जारी है. चाहे बालू ठेकेदार हो या छुटभैया चोर, सब के सब प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं. स्थिति इतनी नाजुक हो गई है कि अब बालू चोर पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ा दे रहे हैं. ताज़ा मामला एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र का है, जहां बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने के क्रम में एक होम गार्ड को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

बालू माफियाओं ने की होमगार्ड जवान की हत्या: होमगार्ड जवान रामराज महतो मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहनेवाले थे. औरंगाबाद सदर एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में बरेम ओपी में पदस्थापित एएसआई राजेश कुमार को कांकेर रोड में ट्रैक्टर से अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली थी.

"सूचना पर राजेश कुमार ने वाहन का पीछा किया. उसने सहायता के लिए बड़ेम थाना के थानाध्यक्ष को सूचना दी. इस बीच ट्रैक्टर एनटीपीसी थाना क्षेत्र में चला गया. बड़ेम थानाध्यक्ष ने एनटीपीसी थानाध्यक्ष से मदद मांगी, जिसके बाद एनटीपीसी थानाध्यक्ष ने अपना गश्ती वाहन भेजा."- मोहम्मद अमानुल्लाह खान, एसडीपीओ, सदर औरंगाबाद

ट्रैक्टर से कुचलकर ली जान: एनटीपीसी खैरा थाना के गश्ती पदाधिकारी अपने बल के साथ बड़ेम ओपी के पदाधिकारी राजेश कुमार के बताए अनुसार माधे गांव के रोड में ट्रैक्टर को आगे से घेरने का प्रयास करने लगे. घेरने के क्रम में ही अवैध बालू लदा ट्रैक्टर गृह रक्षक रामराज महतो को कुचलकर फरार हो गया.

सोन दियारा में सर्च ऑपरेशन जारी: होम गार्ड जवान रामराज महतो को आनन-फानन में पुलिस बल ने एनटीपीसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रामराज महतो मदनपुर थाने के चिल्मी कोयरी बिगहा गांव के रहनेवाले थे. औरंगाबाद एसडीपीओ मोहम्मद अमानुल्लाह खान ने बताया कि फरार हुए ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा. पुलिस सोन दियारा में भी सर्च ऑपरेशन चला रही है.

पढ़ें- Bihar Crime: बालू माफियाओं ने महिला खनन अधिकारी को घसीटकर पीटा, पटना पुलिस सिर पर पांव रखकर भागी, VIDEO वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.