औरंगाबाद: बिहार के औरंगंबाद जिले से होकर गुजरने वाले एनएच 139 पर हाइवा और बाइक में टक्कर के बाद हाइवा और बाइक में आग (Hiva caught fire in Aurangabad) लग गई. जिससे दोनों वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गए. घटना ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब गांव के पास की है. घटना के बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग बुझाई. हालांकि ट्रक चालक फरार है, जबकि बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: Aurangabad News: अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत के बाद हंगामा, मुआवजे की मांग
धू-धूकर जला हाइवा: स्थानीय लोगों के मुताबिक हाइवा और बाइक की टक्कर के बाद हाइवा में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते वह धू-धूकर जलने लगा. हाइवा में आग लगते ही पास में गिरी बाइक भी जलकर राख हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि वह बुझ नहीं सकी. उसके बाद घटना की सूचना ओबरा थाना को दी गई.
दोनों बाइक सवार घायल: सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग अग्निशमन वाहन लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि तब तक तक हाइवा जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार लोग ओबरा से दाउदनगर की तरफ जा रहे थे, जबकि हाइवा दाउदनगर से औरंगाबाद की ओर जा रहा था. दोनों बाइक सवार घटना में घायल हो गए हैं.
"बाइक पर सवार घायलों में हसपुरा थाना क्षेत्र के बेला बिगहा गांव निवासी 20 वर्षीय सुधीर कुमार और ओबरा थाना क्षेत्र के सदीपुर डिहरी निवासी 16 वर्षीय धीरज कुमार शामिल है. दोनों घायलों को दाउदनगर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हाइवा चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है"- अमरेंद्र कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, ओबरा थाना