औरंगाबाद: जिले के सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल श्रम पर रोकथाम के लिए टास्क फोर्स की एक बैठक हुई. बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बाल श्रम उन्मूलन प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक एवं डीपीआरओ भी मौजूद रहे.
बाल श्रम के विरुद्ध विश्व बालश्रम दिवस 12 जून को मनाया जाता है. जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार श्रम साधन विभाग बाल श्रम उन्मूलन के लिए 15 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चलाएगा. इसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों में लोगों को बाल श्रम उन्मूलन के लिए जागरूक करेंगे. बाल श्रम उन्मूलन और बाल श्रमिकों का पुनर्वास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसको पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं.
जिला प्रशासन ने कमेटी गठन का लिया निर्णय
जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा निर्मित बाल श्रम उन्मूलन और किशोरी श्रम निषेध विनियम हेतु राज्य कार्य योजना 2017 के विभिन्न प्रावधानों से सभी सदस्यों को अवगत कराया गया है. जिला प्रशासन ने एक कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है, जो बाल एवं किशोर श्रम से मुक्त किए गए बच्चों को पुनर्वास के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. साथ ही श्रम विभाग के द्वारा धावा दल को भी अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी को सहयोग करने का निर्देश दिया है.