औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने वाले 4 दिवसीय देव मेला को लेकर हाई लेवल बैठक की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
दिए गए विशेष दिशा-निर्देश
इस बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल, एडीएम, डीडीसी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, जिला अनुमंडल पदाधिकारी, जिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मेला में प्रतिनिधित्व दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी को सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.
पुलिस की निगरानी को लेकर तैयारी
इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी राहुल रंजन ने बताया कि पूरे देव क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटा गया है. हर जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है. सीसीटीवी कैमरा के जरिए असमाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी. इस मेला के दौरान 14 सौ से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार मेले में 10 से 12 लाख लोगों के आने का अनुमान है.