औरंगाबाद: जिला पुलिस और एसएसबी 29 वीं वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई कर हार्डकोर नक्सली सुनील प्रसाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर की है. नक्सली सुनील की गिरफ्तारी अम्बा थाना क्षेत्र के संडा बाजार से की गयी है. गिरफ्तार नक्सली मुठभेड़ में मामले में चल रहा था फरार. फिलहाल पुलिस सुनील से पूछताछ कर उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
मुठभेड़ मामले चल रहा था फरार
इस बाबात एसएसबी 29 वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि नक्सली सुनील प्रसाद की गिरफ्तारी अंबा थाना क्षेत्र से की गई है. वह पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मामले में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी दीपक बरनवाल ने एक टीम का गठन किया था. इस टीम में एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, बिहार पुलिस और एसएसबी 29 वीं बटालियन शामिल थी. गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार नक्सली हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सतगांव का रहने वाला है. सुनील लंबे समय से पुलिस के रडार पर था.
'कई कांडों में था वांछित'
एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सुचना मिली थी कि सुनील संडा बाजार आया हुआ है. इसी आधार पर टीम का गठन कर संडा बाजार में छापामारी की गयी. जिसके बाद सुनील को धर दबोचा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ मामलासमेत कई नक्सली कांडों में यह वांछित था. फिलहाल, गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है.