गढ़वा/औरंगाबाद: झारखंड के गढ़वा में बिहार पुलिस के खिलाफ भीड़ भरे बाजार से दो लोगों का अपहरण (Garhwa kidnapping case) करने का मामला दर्ज किया गया है. गढ़वा पुलिस के अनुसार बिहार पुलिस की इस हरकत से लोगों के बीच दहशत का माहैल बन गया था और इसे नक्सली घटना से जोड़कर देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें- पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने की फांसी की मांग
दरअसल यह घटना जिले के मझिआंव थाना के खरसोता बाजार की है. खरसोता गांव के रणजीत मेहता और लल्लू मेहता को अचानक एक बोलेरो में खींचकर बैठा लिया गया और उनका अपहरण कर लिया गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बता दें कि खरसोता कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता था. वहां नक्सली दिन में ही तांडव करते रहते थे. ग्रामीण अपहरण की इस घटना को नक्सलियों से जोड़कर देख रहे थे और उनके अंदर फिर से नक्सलियों का खौफ प्रबल हो रहा था.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP