औरंगाबाद: जिले के रफीगंज शहर के बाजार में चार दुकान को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सील कर दिया गया. साथ ही पुलिस सभी दुकानदारों को पकड़कर थाने लेकर आ गई. लगातार क्षेत्र में लोगों को बताया जा रहा है कि लॉकडाउन का पालन करें और निर्धारित समय से ही दुकान खोलें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दुकान के बाहर से था ताला बंद, अंदर थे दर्जनों ग्राहक, जा सकती थी कईयों की जान
लॉकडाउन का उल्लंघन
जिले के रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भगत और एसआई धर्मेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए बाजार क्षेत्र में भ्रमण के दरमियान बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखी. वहीं, आवश्यक दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानें खुली पाई गई. सभी दुकानदार जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए दुकान को खोलकर सामानों की बिक्री चोरी-छिपे कर रहे थे.
दुकानों को किया सील
रफीगंज मुख्य बाजार में अब्दुलपुर के निवासी राजीव रंजन की मान्या साड़ी दुकान, राजाबगीचा निवासी अविनाश कुमार की लहंगा हाउस दुकान, हुसैन करमा गांव निवासी जैनुल आलम और शमशेर आलम की भारत रेडीमेड, कियाखाप गांव निवासी मोहम्मद फिरोज की स्टार बैक दुकान समेत सभी दुकानों पर छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें- संकट में मरीजों की सांस: ऑक्सीजन नहीं मिलने पर तड़प-तड़पकर युवक की मौत
सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के अंदर अधिक से अधिक ग्राहक को बैठाकर बाहर से शटर गिराकर चोरी छिपे तरीके से बिक्री कर रहे थे. वीडियोग्राफी करते हुए सभी उक्त दुकान और स्टाफ को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.