ETV Bharat / state

'देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा मेडिकल कॉलेज' - नीति आयोग

सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी ने जिले में तीन जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. लेकिन मेडिकल कॉलेज जब भी बनेगा देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा.

aurangabad
सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 12:24 PM IST

औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित देव इलाके में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई है. सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज जब भी बनेगा देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा.

विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने जिले में तीन जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. अब राज्य सरकार को निर्णय लेना है कि किस जमीन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा.

बयान देते सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह

ये भी पढ़ें- रोहतास: संदिग्ध हालत में हुई बेटी की मौत, न्याय के लिए परिजनों ने लिखी PM को चिठ्ठी

'देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा मेडिकल कॉलेज'
बता दें कि नीति आयोग के द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की हरी झंडी दी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि देव के पतालगंगा में 23 डिसमिल जमीन ट्रस्ट का है. माननीय सांसद सुशील सिंह के पास अधीक जमीन है. लेकिन वो 20 बीघा देकर शेष जमीन में सोना की खेती करना चाहते हैं. लेकिन हमारे प्रयास से पतालगंगा की जमीन मिली है. इसलिये यहां पर ही मेडिकल कॉलेज बनेगा.

औरंगाबाद: जिले के अति नक्सल प्रभावित देव इलाके में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गई है. सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज जब भी बनेगा देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा.

विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने जिले में तीन जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है. अब राज्य सरकार को निर्णय लेना है कि किस जमीन में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा.

बयान देते सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह

ये भी पढ़ें- रोहतास: संदिग्ध हालत में हुई बेटी की मौत, न्याय के लिए परिजनों ने लिखी PM को चिठ्ठी

'देव स्थित पातालगंगा की जमीन में ही बनेगा मेडिकल कॉलेज'
बता दें कि नीति आयोग के द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की हरी झंडी दी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि देव के पतालगंगा में 23 डिसमिल जमीन ट्रस्ट का है. माननीय सांसद सुशील सिंह के पास अधीक जमीन है. लेकिन वो 20 बीघा देकर शेष जमीन में सोना की खेती करना चाहते हैं. लेकिन हमारे प्रयास से पतालगंगा की जमीन मिली है. इसलिये यहां पर ही मेडिकल कॉलेज बनेगा.

Intro:bh_au_01_medical_college_vis_byte_special_pkg_bh10003 एक्सक्लूसिव
एंकर:-औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित देव में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर राजनीतिक बयान बाजी शुरू। पूर्व मंत्री सहकारिता विभाग रामाधार सिंह मेडिकल कॉलेज जब भी बनेगा देव स्थित पातालगंगा के जमीन में बनेगा, कोई माई का लाल का औकात नहीं है। की देव छोड़कर दूसरा जगह ले जाए- पूर्व मंत्री


Body:V.O.1गौरतलब है कि औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित देव में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर राजनीतिक बयान बाजी शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज पर राजनीतिक बयान देते हुए। पूर्व मंत्री सहकारिता विभाग रामाधार सिंह अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देव में ही मेडिकल कॉलेज खोलने की लोगों का मांग है।


Conclusion:V.O.2 औरंगाबाद जिले के औरंगाबाद विधानसभा के पूर्व विधायक स पूर्व मंत्री सहकारिता विभाग ने कहा कि माननीय चाहते हैं कि उनके जमीन में मेडिकल कॉलेज बने। लेकिन जिलाधिकारी औरंगाबाद जिले में तीन जगह मेडिकल कॉलेज खोलने का जमीन का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि देव के पतालगंगा में 23 डिसमिल जमीन ट्रस्ट का है। उन्होंने कहा कि माननीय का जो जमीन है वहां अधिक जमीन है, 20 बीघा देकर शेष जमीन में माननीय सोना की खेती करना चाहते हैं वे नहीं होगा। पूर्व मंत्री के औरंगाबाद जिले के सदर अस्पताल से नदी और जो पताल गंगा जमीन है उसके दक्षिण तरफ से अंबा से गया तक स्टेट हाईवे और पूरब तरफ से एक और स्टेट हाईवे स्वीकृति हमारे प्रयास से हुआ है। इसलिए जब भी बनेगा देव स्थित पताल गंगा के जमीन में ही बनेगा और कोई माई के लाल का औकात नहीं है। की इसको यहां से दूसरा जगह ले जाए।
1.बाईट :- रामाधार सिंह- पूर्व मंत्री सहकारिता विभाग औरंगाबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.