औरंगाबादः जिले में बुधवार को हुई फॉरेस्ट गार्ड चयन परीक्षा के लिए 19 केंद्र बनाए गये थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्णं ढंग से परीक्षा संपन्न हो गयी.कुल 484 पदों के लिये आयोजित इस परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की थी ताकि परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो.
शांतिपूर्णं ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा
पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार सरकार में वनरक्षक पद के लिए केंद्रीय चयन परिषद ने जिले के 19 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराया. दो पालियों में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके हो गयी.
सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर दो मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. जिनमें से एक ऑब्जर्वर का काम कर रहे थे. उड़ाका दल ने विभिन्न केंद्रों पर जाकर औचक निरीक्षण किया. कुल मिलाकर जिले में परीक्षा शांतिपूर्णं संपन्न हुई है.