औरंगाबादः बिहार के औरगंबाद जिले में नगरपालिका चुनाव का नामांकन शुरू हो चुका है. साथ ही शराब की डिमांड भी बढ़ गई है, जिसे लेकर पुलिस भी अलर्ट है, ताजा मामला जिले के बारुण थाना क्षेत्र (Barun police station) का जहां नारियल लदे ट्रक से पुलिस ने अंग्रेजी शराब (Foreign Liquor Seized In Aurangabad) की 11 हजार बोतलें बरामद की. पुलिस के मुताबिक बाजार में इसकी कीमत 11 लाख रुपये के करीब होगी.
ये भी पढ़ेंः सिवान : शराब माफियाओं को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल
शराब की बड़ी खेप जब्तः शराब की रोकथाम में लगी बारूण थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम एनएच-2 जीटी रोड पर जोगिया मोड़ के समीप एक ट्रक से 11000 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत 11 लाख बताई जा रही है. हालांकि इस दौरान ट्रक चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ट्रक और शराब को जब्त कर थाना ले आई है. पुलिस का मानना है कि शराब की यह खेप नगरपालिका चुनाव में खपाने के लिए ही लाई जा रही थी.
एनएच-2 पर हुआ वाहन चेकिंगः थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से एक ट्रक शराब की बड़ी खेप लेकर चली है. यह ट्रक एनएच-2 के रास्ते कुछ ही देर में बारूण थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है. इसी सूचना पर पुलिस ने फौरन जोगिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. इस अभियान में शराब लदा ट्रक मुंशी बिगहा के पास से पकड़ा गया, लेकिन चालक भाग निकला. फिलहाल ट्रक और शराब को जब्त कर लिया गया है.
"बंगाल से शराब आने की गुप्त सूचना मिली थी, इसी सूचना के अधार पर हमने तुरंत जोगिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. एक ट्रक से 11000 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. इसकी कीमत बाजार में 11 लाख रुपये के करीब होगी. जिले में नगरपालिका चुनाव है, शराब की यह खेप इसी दौरान खपाने के लिए लाई जा रही थी"- कमलेश पासवान, थाना प्रभारी
ये भी पढ़ेंः 'शराब से तौबा कर लें.. नहीं तो एक-एक कतरा निकाल लेंगे', नालंदा में शराबबंदी पर SHO की चेतावनी