औरंगाबाद : नबीनगर प्रखण्ड में बड़ेम थाना क्षेत्र के शिबनपुर गांव में खाना बनाने के दौरान एक घर में लगी आग ने चार घरों को चपेट में ले लिया. जिसमें दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारण दो पशुओं की झुलस कर मौत हो गई और दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. महुआव पंचायत के मुखिया बृजमोहन सिंह ने बताया कि शिबनपुर गांव के रामपति कुंवर, शंकर यादव, सोमर यादव और सुनील यादव के घर में आग लगी. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.
ये भी पढ़ें- कपड़ा गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख
अब लोगों के पास ना तो रहने को घर है ना ही खाने को अनाज. लिहाजा पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मौके पर मौजूद महुआव पैक्स अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह और मुखिया ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. इस दौरान AIUTC नेता युगल ठाकुर ,पप्पू यादव, सोनू पासवान,पंकज विश्वकर्मा, प्रमेन्द्र यादव, प्रवीण ठाकुर, उमेश यादव, अन्य लोग मौजूद थे.