औरंगाबाद: जिले के किशोरी सिन्हा महाविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन नहीं होने पर छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया. वहीं, प्रिंसिपल को छात्राओं ने घंटों बंधक बनाए रखा. प्रिंसिपल के समझाने के बाद मामला जाकर शांत हुआ. छात्राओं ने आरोप लगाया कि एडमिशन कराने के लिये चार से पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है.
छात्राओं ने पुलिस कार्यालय में किया हंगामा
स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रबंधक पर आरोप लगाते हुये कहा कि स्नातक प्रथम खंड के लिए सभी विषयों में गलत तरीके से एडमिशन कराया गया है. छात्राओं का आरोप है कि उन्हें साइंस विषय से स्नातक करना है लेकिन आर्ट्स से पढ़ाई करने का दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही एडमिशन के लिये अवैध तरीके से चार से पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है.
यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
किशोरी सिन्हा महाविद्यालय कि प्रिंसिपल डॉ रेखा कुमारी ने बताया कि स्नातक पार्ट वन आर्ट्स विषय में 960 सीटें हैं जबकि साइंस विषय में 768 सीटें हैं. इसमें बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, मैथमेटिक्स सभी सीटे फुल हो गई हैं. आर्ट्स में कुछ सीटें बची हुई हैं. छात्राओं के हंगामे के बाद प्रिंसिपल ने खाली सीटों पर नामांकन करने की बात कही. वहीं, उन्होंने कहा कि मगध यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इसकी नोटिफिकेशन दी गई थी. उसके बाद भी छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया. इसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की नहीं है.