ETV Bharat / state

औरंगाबाद: मदनपुर में विलुप्त प्रजाति के पक्षी बरामद ,1 की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा - मदनपुर में विलुप्त प्रजाति के पक्षी बरामद

वन विभाग के अधिकारी शिवकुमार राम ने बताया कि पक्षी का अच्छे से इलाज करा कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह चील की एक लुप्त हो चुकी प्रजाति का बच्चा लग रहा है. हालांकि पूरी तरह से जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि ये पक्षी किस प्रजाति का है.

Extinct species of birds recovered in Madanpur
Extinct species of birds recovered in Madanpur
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:05 PM IST

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर प्रखंड के सिताथापा पहाड़ी से लगे गांव में विलुप्त प्रजाति के पक्षी पाए गए. इनमेें से एक पक्षी की मौत हो गई और एक स्वस्थ है. ये पक्षी मदनपुर प्रखंड के कुसहा गांव के बधार से मिले. ग्रामीणों ने पक्षी को वन विभाग को सौंप दिया है. सुबह कुसहा गांव निवासी जनेश्वर यादव के बेटे दीपक कुमार की नजर उनके खेत में पड़े इन दो पक्षियों पर नजर पड़ी, जिसमें से एक कि मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी शिवकुमार राम अपने दल बल के साथ पहुंचे और पक्षी को वन विभाग के कार्यालय ले गए.

चील की एक लुप्त प्रजाति का बच्चा हो सकता है पक्षी
शिवकुमार राम ने बताया कि पक्षी का अच्छे से इलाज करा कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. अब इस तरह के पक्षी विलुप्त होते जा रहें हैं, जिन्हें हर हाल में हमे बचाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि यह चील की एक लुप्त हो चुकी प्रजाति का बच्चा लग रहा है. हालांकि पूरी तरह से जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि ये पक्षी किस प्रजाति का है. उन्होंने बताया कि सिताथापा पहाड़ी के पास इनका घोंसला हो सकता है. जंगल से उड़ने की कोशिश में गिर गया हो ये भी संभव है.

Extinct species of birds recovered in Madanpur
पक्षी को लेकर इकट्ठा हुए ग्रामीण

पानी की किल्लत से गांव की तरफ रुख कर रहे हैं जंगली जानवर और पक्षी
वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि लगतार प्रखंड क्षेत्र के लोग इस तरह सूचना देकर जंगली जानवर और पक्षियों को बचा रहे है. ये बेहद सरहानीय है. रोजाना इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इसका कारण यह है कि जंगली क्षेत्र में पानी की किल्लत होने लगी है. इस वजह से जंगली जानवर और पक्षी गांव की तरफ रुख कर रहे हैं.

औरंगाबाद: जिले के मदनपुर प्रखंड के सिताथापा पहाड़ी से लगे गांव में विलुप्त प्रजाति के पक्षी पाए गए. इनमेें से एक पक्षी की मौत हो गई और एक स्वस्थ है. ये पक्षी मदनपुर प्रखंड के कुसहा गांव के बधार से मिले. ग्रामीणों ने पक्षी को वन विभाग को सौंप दिया है. सुबह कुसहा गांव निवासी जनेश्वर यादव के बेटे दीपक कुमार की नजर उनके खेत में पड़े इन दो पक्षियों पर नजर पड़ी, जिसमें से एक कि मौत हो गई थी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी शिवकुमार राम अपने दल बल के साथ पहुंचे और पक्षी को वन विभाग के कार्यालय ले गए.

चील की एक लुप्त प्रजाति का बच्चा हो सकता है पक्षी
शिवकुमार राम ने बताया कि पक्षी का अच्छे से इलाज करा कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. अब इस तरह के पक्षी विलुप्त होते जा रहें हैं, जिन्हें हर हाल में हमे बचाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि यह चील की एक लुप्त हो चुकी प्रजाति का बच्चा लग रहा है. हालांकि पूरी तरह से जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि ये पक्षी किस प्रजाति का है. उन्होंने बताया कि सिताथापा पहाड़ी के पास इनका घोंसला हो सकता है. जंगल से उड़ने की कोशिश में गिर गया हो ये भी संभव है.

Extinct species of birds recovered in Madanpur
पक्षी को लेकर इकट्ठा हुए ग्रामीण

पानी की किल्लत से गांव की तरफ रुख कर रहे हैं जंगली जानवर और पक्षी
वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि लगतार प्रखंड क्षेत्र के लोग इस तरह सूचना देकर जंगली जानवर और पक्षियों को बचा रहे है. ये बेहद सरहानीय है. रोजाना इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. इसका कारण यह है कि जंगली क्षेत्र में पानी की किल्लत होने लगी है. इस वजह से जंगली जानवर और पक्षी गांव की तरफ रुख कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.