औरंगाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. विधान सभा आम निर्वाचन के मद्देनजर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष में सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग फोन नंबर की व्यवस्था की गई है. जहां फोन पर आम लोग अपने चुनाव संबंधित समस्याओं को बता सकते हैं.
जारी टोल फ्री नंबर
- गोह विधान सभा के लिए- 06186-222971
- ओबरा के लिए- 06186-222972
- नबीनगर के लिए- 06186-222973
- कुटुंबा(अजा) के लिए- 06186-222974
- औरंगाबाद के लिए 06186-295037
- रफीगंज विधानसभा के लिए 06186-295038
इसके अतिरिक्त
- 06186-295039
- 06186-295041
- 06186-295043
- 06186-295045
- 06186-295046
जिला नियंत्रण कक्ष के लिए टोल फ्री नंबर 1800-345-1604 और हंटिंग लाइन नंबर 06186-295040 भी जारी किया गया है. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि निर्वाचन से संबंधित जानकारियों को प्राप्त करने के लिए और निर्वाचन संबंधी शिकायतों को दर्ज कराने क लिए आम जनता उपरोक्त दूरभाष संख्या पर संपर्क कर सकते हैं.