ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 2 मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट, लाठी-डंडे के साथ चली गोलियां, एक दर्जन घायल - etv bharat channel

औरंगाबाद के नक्सल प्रभावित एक गांव में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इस हिंसा के दौरान गोलियां भी चली है. पढ़ें पूरी खबर...

हिंसा में घायल
हिंसा में घायल
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 8:15 PM IST

औरंगाबादः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के आट एवं देवजरा गांव में हिंसा भड़क उठी. यहां दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन घायल लोग घायल हो गए हैं. 10 राउंड फायरिंग हुई है. इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 5 लोग हादसे का शिकार, गड्ढे में पलटी मैजिक

वारदात में घायल हुए एक मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति प्रेम शेखर उर्फ पवन ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जा रहे थे, तभी दूसरे मुखिया प्रत्याशी पम्मी देवी के पति पवन सिंह उर्फ बाबू के करीब 50 की संख्या में समर्थकों ने उनके लोगों की पिटाई कर दी.

देखें वीडियो

प्रेमशेखर के मुताबिक बाबू के समर्थकों के हाथों में लाठी-डंडे और लोहे के रॉड थे. वे लोग एक साथ हमारे लोगों पर टूट पड़े, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. घायलों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- वैशाली में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा, वोट देने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष

घायल प्रेम शेखर सिंह ने बताया कि चुनाव के पहले डीएम, एसपी और थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के मंसूबे ठीक नहीं है. उनके लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन की मिलीभगत से हुई है. क्योंकि अगर शिकायत को गंभीरता से लिया गया होता तो यह घटना नहीं होती.

इस संबंध में औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच आपसी रंजिश में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन दिए गए हैं, जिसपर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि इस दौरान फायरिंग की सूचना है लेकिन अंधेरा होने के कारण खोखा बरामद नहीं किया जा सका है. घटना के बाद गांव में एसडीपीओ, एसडीओ भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में है.

औरंगाबादः बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण का मतदान खत्म होते ही औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर थाना क्षेत्र के आट एवं देवजरा गांव में हिंसा भड़क उठी. यहां दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक दर्जन घायल लोग घायल हो गए हैं. 10 राउंड फायरिंग हुई है. इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- बेगूसराय में मुंडन संस्कार में शामिल होने जा रहे 5 लोग हादसे का शिकार, गड्ढे में पलटी मैजिक

वारदात में घायल हुए एक मुखिया प्रत्याशी शोभा देवी के पति प्रेम शेखर उर्फ पवन ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जा रहे थे, तभी दूसरे मुखिया प्रत्याशी पम्मी देवी के पति पवन सिंह उर्फ बाबू के करीब 50 की संख्या में समर्थकों ने उनके लोगों की पिटाई कर दी.

देखें वीडियो

प्रेमशेखर के मुताबिक बाबू के समर्थकों के हाथों में लाठी-डंडे और लोहे के रॉड थे. वे लोग एक साथ हमारे लोगों पर टूट पड़े, जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था. घायलों ने पुलिस पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- वैशाली में पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हंगामा, वोट देने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष

घायल प्रेम शेखर सिंह ने बताया कि चुनाव के पहले डीएम, एसपी और थाना प्रभारी को सूचना दी गई थी कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के मंसूबे ठीक नहीं है. उनके लोग किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने कहा कि यह घटना प्रशासन की मिलीभगत से हुई है. क्योंकि अगर शिकायत को गंभीरता से लिया गया होता तो यह घटना नहीं होती.

इस संबंध में औरंगाबाद जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच आपसी रंजिश में मारपीट हुई है. दोनों पक्षों की तरफ से आवेदन दिए गए हैं, जिसपर कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने कहा कि इस दौरान फायरिंग की सूचना है लेकिन अंधेरा होने के कारण खोखा बरामद नहीं किया जा सका है. घटना के बाद गांव में एसडीपीओ, एसडीओ भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है. फिलहाल हालात नियंत्रण में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.