औरंगाबाद: देव थाना क्षेत्र के बालापोखर गांव में एक डॉक्टर ने तेज धारदार हथियार से एक युवक के गले पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक को देव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉ ने जख्मी युवक को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: 'उसने कहा मुझे भी साथ ले चलो...बाइक पर नहीं बैठाया तो मार दिया चाकू'
आंख पर काला पट्टी बांधकर हमला
घायल युवक मोहम्मद शाकिब रजा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसका मोबाइल चोरी हो गया था. उसे गांव के चिकित्सक मोहम्मद मेहंदी हसन पर शक था. इसी बीच बालापोखर निवासी मेहंदी हसन पिता मोहम्मद इसराइल आए और कहा कि मोबाइल मिल जाएगा. इसके बाद उन्होंने मोहम्मद को अपने घर ले जाकर आंख पर काली पट्टी बांध दिया. जिसके बाद मोहम्मद को कलमा पढ़ने को कहा. साथ ही यह भी कहा कि मोबाइल जहां कहीं भी होगा दिखाई देगा. इसके बाद मेहंदी ने एक हाथ मोहम्मद के गर्दन पर रख दिया और दूसरे हाथ में चाकू लेकर जान से मारने की नीयत से गर्दन पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज: कर्ज वापस करने के नाम पर दोस्त को बुलाया, फिर कर दिया चाकू से हमला
आरोपी को भेजा गया जेल
घटना की सूचना मिलते ही देव थानाध्यक्ष वंकटेश्वर ओझा, एएसआई युगल किशोर राय ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की. जिसमें अभियुक्त मेहंदी हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.