औरंगाबाद : दाउदनगर शहर के मौलाबाग न्यू एरिया की रहने वाली डॉक्टर अन्नू ने बीपीएससी 64 वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर औरंगाबाद जिले को गौरवान्वित किया है. बड़ी बात यह है कि एक छोटी सी बच्ची का पालन-पोषण करते हुए और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए अन्नू ने यह सफलता प्राप्त की है.
पटना में रह रहे शिव नारायण प्रसाद की पुत्रवधू डॉ अन्नू ने 64 वीं बीपीएससी की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी और वर्तमान में वे वाणिज्य कर विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पदस्थापित हैं. इससे पहले वे दानापुर में पशुपालन पदाधिकारी भी रह चुकी हैं. जमशेदपुर और गोपालगंज में भी वे पदस्थापित रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- सारण की 2 बेटियों ने BPSC में पायी सफलता, परिजनों में खुशी का माहौल
डॉ अन्नू के पति डॉ रंजीत कुमार एम्स पटना में पदस्थापित हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में डॉ अन्नू ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को देते हुए कहा कि पटना में सेल्फ स्टडी कर यह सफलता प्राप्त की है. पारिवारिक जवाबदेही को निभाते हुये पांच से छह घंटे प्रतिदिन सेल्फ स्टडी की .आत्म विश्वास बनाए रखा. तब जाकर यह सफलता मिली है. डीएसपी पद पर चयन होने के बाद उन्होंने कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी के रूप में महिलाओं के उत्थान पर उनका विशेष फोकस रहेगा. महिलाओं को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.