औरंगाबाद: जिले में काउंटिंग को लेकर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. जिला अधिकारी सौरभ जोरवाल ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, मतगणना परिसर, दूरसंचार व्यवस्था, वज्र वाहन, अग्निशमन की सुविधा और साफ सफाई व्यवस्थाओं के संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
![मतगणना केंद्र का निरीक्षण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-au-01-aurangabad-mtganna-ki-taiyari-puri-vis-byte-pkg-ptc-bh10003_09112020131926_0911f_00843_819.jpg)
काउंटिंग हॉल में पुख्ता बंदोबस्त
- सभी काउंटिंग हॉल में 14-14 टेबल लगाए गएडीएम सौरभ जोरवाल ने लिया जायजा
- मतगणना के प्रत्येक राउंड का परिणाम ऑनलाइन होगा
- परिणाम की एक प्रति मीडिया को उपलब्ध कराई जाएगीकड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना
- मतगणना केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा
- किसी भी जनप्रतिनिधि का मोबाइल के साथ प्रवेश पर रोक है
- शहर में मतगणना खत्म होने तक धारा 144 लागू रहेगीकाउंटिंग हॉल में पुख्ता बंदोबस्त
- सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश
- 10 नवंबर को अपने निर्धारित कार्यस्थल पर पहुंचने का निर्देश
- अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश