औरंगाबाद: जिले में तीन दिवसीय देव सूर्य महोत्सव का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने भी गीत गाकर अपनी आवाज का जादू बिखेरा. आयोजन में कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
गीत के माध्यम से देशभक्ति भावना का संचार
जिलाधिकारी ने गायक राजेश राज के साथ दोस्ताना फिल्म का गाना 'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा, सलामत रहे दोस्ताना हमारा' गीत को गाया. ऐसे में वहां मौजूद सभी दर्शक और अधिकारियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किय. इसके साथ ही गायक के अनुरोध पर जिलाधिकारी मंच पर पहुंचकर फिल्म कर्मा का गीत 'तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है' गाकर दर्शकों में देशभक्ति भावना का संचार किया.
फिल्मी गीतों पर झूमते नजर आए लोग
इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की मशहूर गायिका आकांक्षा शर्मा भी पहुंची थी. उन्होंने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से समां बांधे रखा. इस दौरान फिल्मी गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए.