औरंगाबादः जिले में बुधवार को डीएम ने सभी विभागों के वरीय अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय के तहत होने वाले कामों की जानकारी ली. बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी विभागों में समन्वय स्थापित कर पेंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराना था.
डीएम ने लंबित कामों को पूरा करने के दिए निर्देश
डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी विभागों के अधिकारियों से पेंडिंग कार्यों की जानकारी ली. सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागीय कार्यों के प्रगति के बारे में डीएम से चर्चा की. साथ ही डीएम ने इसे जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए.
जमीन की आवश्यकता से सम्बंधित मामलों की समीक्षा
बैठक के दौरान डीएम सौरभ जोरवाल ने मुख्य रूप से जमीन की आवश्यकता से सम्बंधित मामलों की समीक्षा की. उन्होंने सम्बंधित विभागों को जरूरत की जमीन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अकरम अली, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत गोविंद चौधरी और अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.