औरंगाबादः जिलाधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में खनन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने की. बैठक में अधिकारियों को मार्च 2020 तक लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित सभी कामों को पूरा करने का निर्देश दिया गया.
रॉयल्टी,वसूली संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा
डीएम राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि विभिन्न बालू घाटों पर हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए और रॉयल्टी की वसूली संबंधित अन्य मुद्दे पर चर्चा की गई. उन्होंने अधिकारियों से सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के स्थिति की जानकारी ली और उसे समय से पूरा करने का निर्देश दिया. जिससे वित्तिय वर्ष से पहले सभी कार्य संपादित हो सके.
वरीय अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा, सहायक खनन पदाधिकारी समेत विभाग के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.