औरंगाबादः जिले में आंतरिक संसाधन एवं जिलास्तरीय प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की समीक्षा बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने की. बैठक में नगर पंचायत रफीगंज, नगर परिषद औरंगाबाद और दाऊद नगर का टैक्स कलेक्शन लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम पाया गया. इसे लेकर जिलाधिकारी ने कई निर्देश दिए.
कम पाया गया टैक्स कलेक्शन
नगर पंचायत रफीगंज, नगर परिषद औरंगाबाद और दाऊद नगर का टैक्स कलेक्शन कम पाए जाने पर डीएम ने खेद व्यक्त किया. उन्होंने अपर समाहर्ता को इन नगर पंचायतों की अलग से बैठक बुलाने के निर्देश दिए. साथ ही जिला मत्स्य कार्यालय, माप तोल विभाग और नीलाम पत्र शाखा का टैक्स कलेक्शन 50 प्रतिशत से भी कम पाया गया.
खनन एवं भूतत्व विभाग का टैक्स कलेक्शन संतोषजनक
बैठक में जिला परिवहन कार्यालय और खनन एवं भूतत्व विभाग का टैक्स कलेक्शन 80 प्रतिशत से अधिक पाया गया. इस पर जिला पदाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया. इसमें बीआरबीसीएल प्रोजेक्ट के लिए अधिगृहित की जाने वाली भूमि के लिए अंचल अधिकारी बारुन और नवीनगर से प्रतिवेदन प्राप्त करने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ेः नीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR
डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
डीएम ने डीएफसीसी कोलकाता जोन प्रोजेक्ट के लिए जम्होर स्थित अर्जाधीन भूमि का निरीक्षण करके उसकी प्रकृति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. इसके अंतर्गत 6 सदस्यीय समिति ने बुधवार को जम्होर स्थित अर्जाधीन भूमि का निरीक्षण किया. साथ ही डीएम ने अन्य विकास के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.