औरंगाबाद: कोविड 19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलापदाधिकारी सौरभ जोरवाल और एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र के सभी वार्ड सहित कोविड 19 के टीकाकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया. वही अस्पताल में कोविड परिसर की साफ सफाई से लेकर कोविड वार्ड से जुड़ी व्यवस्थाओं का भी बारीकी से जायजा लिया.
ये भी पढ़ें : अब इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक, केवल एक ही गेट से जांच के बाद प्रवेश और निकासी
टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया
गौरतलब है कि 45 से ऊपर उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा लें. कोरोना संक्रमण जिस तरह तेजी से बढ़ रहा है. इसी से अंदाज लगाया जा सकता है कि हो सकता है कि आने वाले समय मे संक्रमण के मामले और बढ़ जाए. ऐसी स्थिति में टीकाकरण ही इससे बचने का उपाय है. सभी बुजुर्गों को वैक्सीन लगवा लेना चाहिए. साथ ही लोग को समझना होगा कि अगर सख्ती से नियमों का पालन करें तो कोरोना को हावी होने से रोका जा सकता है.
सभी विभाग हाई अलर्ट पर
औरंगाबाद जिले के जिलापदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि बढ़ते कोरोना को देखते हुए सभी विभाग हाई अलर्ट है. वहीं सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय लोगों का सहयोग आवश्यक है, कोई भी चूक नहीं हो, इसके लिए पूरे जिले में व्यवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है.