ETV Bharat / state

औरंगाबाद: जिला सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक, DM ने दुर्घटना पर काबू के लिए दिए निर्देश

डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटना में मृत्यु दर को कम करने के लिए और घायलों की मदद करने में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया.

Meeting held
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:37 PM IST

औरंगाबाद: जिले में सड़क दुर्घटना में हो रही लगातार मौतों के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए कई प्रस्ताव दिए. जिसमें सड़कों पर यू-टर्न का निर्माण, रिफ्लेक्टर पेंट लगाने और अन्य कई निर्देश शामिल है. इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया.

बैठक का आयोजन
सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए बैठक में कई प्रस्ताव भी दिए गए. जिसमें जसोईया मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण और आइडेंटीफिकेशन एंड रिपेयर ऑफ ब्लैक स्पॉट प्रस्ताव दिए गए. इस दौरान डीटीओ ने बताया कि हर शनिवार को हेलमेट और सीट बैल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच कराया जा रहा है. साथ ही उल्लंघन करने वाले वाहनों को दंडित भी किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए ऑटो और बस के ऊपर जागरूकता रथ और दीवार लेखन के साथ-साथ प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. बैठक में ब्लैक स्पॉट और उसके परिमार्जन की स्थिति पर भी चर्चा की गई.

सड़क सुरक्षा की हुई चर्चा
डीटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा की बैठक के पहले निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जहां वाहन चालकों को निशुल्क चश्मे का वितरण भी किया गया था. चालक जागरूकता अभियान के तहत पूर्व में वाहन चालकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. आइडीटीआर, औरंगाबाद में विभागीय निर्देशानुसार कुल 25 वाहन चालकों को भारी वाहन चालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है. साथ ही समय-समय पर भारी वाहन चालकों का रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाता है. कार्यपालक अभियंता और पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनकी मरम्मती कराई जाए. बैठक ने एसपी सुधीर कुमार पोरिका, अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार, एमवीआई, उपेन्द्र राव ने भाग लिया.

औरंगाबाद: जिले में सड़क दुर्घटना में हो रही लगातार मौतों के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने सड़क सुरक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की. इस बैठक में उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कंट्रोल करने के लिए कई प्रस्ताव दिए. जिसमें सड़कों पर यू-टर्न का निर्माण, रिफ्लेक्टर पेंट लगाने और अन्य कई निर्देश शामिल है. इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और मृतकों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया.

बैठक का आयोजन
सड़क दुर्घटनाओं पर काबू पाने के लिए बैठक में कई प्रस्ताव भी दिए गए. जिसमें जसोईया मोड़ पर फ्लाईओवर का निर्माण और आइडेंटीफिकेशन एंड रिपेयर ऑफ ब्लैक स्पॉट प्रस्ताव दिए गए. इस दौरान डीटीओ ने बताया कि हर शनिवार को हेलमेट और सीट बैल्ट का विशेष अभियान चलाकर जांच कराया जा रहा है. साथ ही उल्लंघन करने वाले वाहनों को दंडित भी किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सड़क सुरक्षा की जागरूकता के लिए ऑटो और बस के ऊपर जागरूकता रथ और दीवार लेखन के साथ-साथ प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. बैठक में ब्लैक स्पॉट और उसके परिमार्जन की स्थिति पर भी चर्चा की गई.

सड़क सुरक्षा की हुई चर्चा
डीटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा की बैठक के पहले निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. जहां वाहन चालकों को निशुल्क चश्मे का वितरण भी किया गया था. चालक जागरूकता अभियान के तहत पूर्व में वाहन चालकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. आइडीटीआर, औरंगाबाद में विभागीय निर्देशानुसार कुल 25 वाहन चालकों को भारी वाहन चालन का प्रशिक्षण भी दिया गया है. साथ ही समय-समय पर भारी वाहन चालकों का रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाता है. कार्यपालक अभियंता और पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनकी मरम्मती कराई जाए. बैठक ने एसपी सुधीर कुमार पोरिका, अपर समाहर्ता, आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त, अंशुल कुमार, एमवीआई, उपेन्द्र राव ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.