औरंगाबाद: अरसे बाद जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक जिला परिषद अध्यक्ष नीतू यादव की अध्यक्षता में की गई. जिसमें जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल और डीडीसी अंशुल कुमार के अलावा सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए. यह बैठक देर शाम तक चली.
पंचम राज्य वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा की गई
जिला जनसंपर्क अधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि इस बैठक में गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई. इसके बाद पंचम राज्य वित्त आयोग की योजनाओं की समीक्षा की गई और पंचम वित्त आयोग की राशि हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया गया. जिला परिषद के हाट बाजार की दर निर्धारण पर विचार विमर्श किया गया. जिसके अन्तर्गत इस दर को पुनर्निर्धारण करने पर भी विचार किया गया. उसके बाद वित्त आयोग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं की समीक्षा की गई.
जनप्रतिनिधियों से किसानों को जागरूक करने का अनुरोध
इसके बाद जिला परिषद की परिसंपत्ति की समीक्षा की गई. जिसके अन्तर्गत जिला परिषद की खाली भूमि का उपयोग कर जिला परिषद की आय को बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के अंत में सभी जिला पार्षद और प्रमुख ने अपने-अपने क्षेत्र की अन्य समस्याओं को जिला स्तरीय पदाधिकारियों के सामने रखा. इस दौरान जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पुल-पुलिया निर्माण, सड़क मरम्मत कराने और किसानों से धान खरीद समय पर कराने की बात कही. किसानों को पैक्स में धान बेचने हेतु सभी जनप्रतिनिधियों से किसानों को जागरूक करने को अनुरोध किया.
ये लोग रहे मौजूद
इस बैठक में रफीगंज विधान सभा क्षेत्र विधायक, मोहम्मद नेहालुद्दीन, गोह विधायक भीम कुमार यादव, ओबरा विधायक ऋषि कुमार यादव, विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, ज़िला परिषद के उपाध्यक्ष महिपत राम, उप विकास आयुक्त सह अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अंशुल कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए बालमुकुंद प्रसाद, सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक / सहायक अभियंता उपस्थित थे.