ETV Bharat / state

खबर का असर: सरकार ने युवा वैज्ञानिक विनीत को किया सम्मानित, दिया 1 लाख का नकद पुरस्कार

खान और भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद ने कहा कि विनीत को आगे भी हरसंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि विनीत ने अपनी प्रतिभा से औरंगाबाद के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है. मंत्री ने ये भी कहा कि इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार से भी बात की जाएगी.

युवा वैज्ञानिक
युवा वैज्ञानिक
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:58 AM IST

Updated : Jan 29, 2020, 1:55 PM IST

औरंगाबाद: ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है. प्लास्टिक के कचरे से पेट्रोल बनाने वाले औरंगाबाद के युवा वैज्ञानिक विनीत कुमार को सम्मान के साथ जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी गई है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन और खान और भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद की ओर से विनीत को एक लाख नकद की आर्थिक सहायता दी गई.

कचरे से पेट्रोल का इजाद करने वाले विनीत कुमार को एक लाख का नकद पुरस्कार दिया गया. खान और भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद ने कहा कि विनीत को आगे भी हरसंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि विनीत ने अपनी प्रतिभा से औरंगाबाद के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है. मंत्री ने ये भी कहा कि इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार से भी बात की जाएगी.

aurangabad
डीएम राहुल रंजन महिवाल और खान और भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद

ये भी पढ़ें:- प्लास्टिक के कचरे से किया पेट्रोल का इजाद, 4 देशों से मिल चुका है रिसर्च का ऑफर

क्या है विनीत की खूबी
बता दें कि जिले के बारहवीं क्लास के छात्र के जम्होर थाने के देवहरा गांव का रहने वाला छात्र विनीत कुमार ने प्लास्टिक के कचरे से पेट्रोल बनाने की विधि का इजाद किया. विनीत ने ईटीवी भारत के कैमरे के सामने ना सिर्फ इस प्रयोग को करके दिखाया, बल्कि पूरी विधि के अनुसार पेट्रोल बनाकर बताया. विनीत कुमार शहर के सच्चिदानंद सिंह कॉलेज का छात्र है. फिलहाल वो बेकार पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक से पेट्रोल और एलपीजी बना रहा है. 1 किलो प्लास्टिक से 800 ग्राम पेट्रोल और एलपीजी तैयार करता है और जो अवशेष बच जाते हैं, उससे टाइल्स बनाता है.

औरंगाबाद से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रसासन से लगाई थी मदद की गुहार
सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के निस्तारण विधि को लेकर विनीत की योजना एक गाड़ी बनाने की है. जिसमें उसका मशीन लग सके. विनीत का कहना है कि लोग उसके मशीन का प्रयोग करें ताकि प्लास्टिक से पेट्रोल प्राप्त हो. वहीं, इस वाहन को बनाने के लिए विनीत को जिला प्रशासन से सहयोग की उम्मीद है. विनीत का कहना है कि उसके इस आविष्कार के लिए सरकार फंड मुहैया कराई जाए. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया.

सात चरणों में बनता है पेट्रोल
बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक से सात चरण में पेट्रोल बनाया जाता है. सबसे पहले प्लास्टिक को इकट्ठा कर उसे उच्च तापमान पर रसायन की मदद से गलाया जाता है. जहां, ऑक्सीजन की मात्रा ना के बराबर होती है. इसके बाद प्लास्टिक गैस के रूप में परिवर्तित हो जाता है. फिर मशीन के अंदर गैस के साथ केटेलाइटिक रिडक्शन की प्रक्रिया होती है. उत्प्रेरक के साथ गैस को रिएक्ट कराकर हाई नाइट्रोजन से पास कराया जाता है. इसके बाद ये लिक्विड में बदल जाता है, जो इथेन में परिवर्तित हो जाता है, जिससे पेट्रोल और डीजल तैयार होता है. वहीं, जो गैस पेट्रोल नहीं बन पाता है, उसे एलपीजी के रूप में प्राप्त किया जाता है.

औरंगाबाद: ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर से देखने को मिला है. प्लास्टिक के कचरे से पेट्रोल बनाने वाले औरंगाबाद के युवा वैज्ञानिक विनीत कुमार को सम्मान के साथ जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद दी गई है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन और खान और भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद की ओर से विनीत को एक लाख नकद की आर्थिक सहायता दी गई.

कचरे से पेट्रोल का इजाद करने वाले विनीत कुमार को एक लाख का नकद पुरस्कार दिया गया. खान और भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद ने कहा कि विनीत को आगे भी हरसंभव मदद करने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि विनीत ने अपनी प्रतिभा से औरंगाबाद के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है. मंत्री ने ये भी कहा कि इस संबंध में सीएम नीतीश कुमार से भी बात की जाएगी.

aurangabad
डीएम राहुल रंजन महिवाल और खान और भूतत्व मंत्री ब्रज किशोर बिंद

ये भी पढ़ें:- प्लास्टिक के कचरे से किया पेट्रोल का इजाद, 4 देशों से मिल चुका है रिसर्च का ऑफर

क्या है विनीत की खूबी
बता दें कि जिले के बारहवीं क्लास के छात्र के जम्होर थाने के देवहरा गांव का रहने वाला छात्र विनीत कुमार ने प्लास्टिक के कचरे से पेट्रोल बनाने की विधि का इजाद किया. विनीत ने ईटीवी भारत के कैमरे के सामने ना सिर्फ इस प्रयोग को करके दिखाया, बल्कि पूरी विधि के अनुसार पेट्रोल बनाकर बताया. विनीत कुमार शहर के सच्चिदानंद सिंह कॉलेज का छात्र है. फिलहाल वो बेकार पड़े सिंगल यूज प्लास्टिक से पेट्रोल और एलपीजी बना रहा है. 1 किलो प्लास्टिक से 800 ग्राम पेट्रोल और एलपीजी तैयार करता है और जो अवशेष बच जाते हैं, उससे टाइल्स बनाता है.

औरंगाबाद से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रसासन से लगाई थी मदद की गुहार
सिंगल यूज प्लास्टिक कचरे के निस्तारण विधि को लेकर विनीत की योजना एक गाड़ी बनाने की है. जिसमें उसका मशीन लग सके. विनीत का कहना है कि लोग उसके मशीन का प्रयोग करें ताकि प्लास्टिक से पेट्रोल प्राप्त हो. वहीं, इस वाहन को बनाने के लिए विनीत को जिला प्रशासन से सहयोग की उम्मीद है. विनीत का कहना है कि उसके इस आविष्कार के लिए सरकार फंड मुहैया कराई जाए. जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन हरकत में आया.

सात चरणों में बनता है पेट्रोल
बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक से सात चरण में पेट्रोल बनाया जाता है. सबसे पहले प्लास्टिक को इकट्ठा कर उसे उच्च तापमान पर रसायन की मदद से गलाया जाता है. जहां, ऑक्सीजन की मात्रा ना के बराबर होती है. इसके बाद प्लास्टिक गैस के रूप में परिवर्तित हो जाता है. फिर मशीन के अंदर गैस के साथ केटेलाइटिक रिडक्शन की प्रक्रिया होती है. उत्प्रेरक के साथ गैस को रिएक्ट कराकर हाई नाइट्रोजन से पास कराया जाता है. इसके बाद ये लिक्विड में बदल जाता है, जो इथेन में परिवर्तित हो जाता है, जिससे पेट्रोल और डीजल तैयार होता है. वहीं, जो गैस पेट्रोल नहीं बन पाता है, उसे एलपीजी के रूप में प्राप्त किया जाता है.

Intro:bh_au_03_yuwa_vaigyanik_ko_madad_vis_byte_special_pkg_ptc_bh10003ईटीवी भारत इंपैक्ट।
संक्षिप्त:- औरंगाबाद जिले के युवा वैज्ञानिक विनीत मंत्री ने सम्मानित किया एवं जिला प्रशासन का सहयोग, राज्य सरकार के तरफ से खान स भूतत्व विभाग मंत्री ब्रजकिशोर बिंद एक लाख रुपया नगद राशि का सहयोग किया।
एंकर:- औरंगाबाद के होनहार युवा बाल वैज्ञानिक सदर प्रखंड के देवहरा निवासी सुनील प्रजापति के पुत्र विनीत की प्रतिभा देखकर मंत्री ने सम्मानित किया, और 1 लाख नगद पुरस्कार दिया है।
स्पेशल रिपोर्ट संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद।



Body:गौरतलब है कि विनीत ने 1 किलो कचड़े प्लास्टिक से फेंके गए 800 ग्राम पेट्रोल एवं 200 ग्राम एलपीजी निर्माण किया है और इसी उपलब्धि ने विश्व का ध्यान भारत के इस छोटे से जिले की तरफ आकर्षित किया है। इस खबर को ईटीवी भारत कुछ दिन पूर्व प्रमुखता से दिखाई है ,खबर दिखाने जाने के बाद बाद प्रभारी मंत्री ने विनीत को मदद के लिए बढ़ा हाथ।
बाईट:- विनीत कुमार, युवा वैज्ञानिक


Conclusion:V.O.1औरंगाबाद पहुंचे एक कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री खान एवं भूतत्व मंत्री से विनीत ने उनसे मुलाकात कर अपनी उपलब्धि की जानकारी दी जिससे प्रभावित होकर उन्होंने जिला प्रशासन से एक लाख रुपया का मदद दिलाया प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसकी प्रतिभा को एक उचित प्लेटफॉर्म प्रधान हो सके उसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की जाएगी।
1.बाईट:- ब्रज किशोर बिंद, खान एवं भूतत्व मंत्री स प्रभारी मंत्री बिहार सरकार।
2. पीटीसी:- संतोष कुमार ईटीवी भारत औरंगाबाद।
नोट:- 23 जनवरी 2020 को खबर प्रकाशित किया गया था उसी में से युवा वैज्ञानिक का बाइट ले लेंगे।
Last Updated : Jan 29, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.