औरंगाबाद: जिले के बारुण थाना क्षेत्र के गठौली पंचायत के महादलित टोला सुंदर बिगहा गांव में शुक्रवार को आग की चपेट में आने से करीब बीस घर जल कर खाक हो गए थे. अग्नि पीड़ित परिवार को लाखों रुपये की सम्पत्ति का नुकसान हुआ था. मुखिया ने अपने निजी कोष से 40 परिवार को राहत सामग्री वितरण किया.
गौरतलब है कि आनाज, वस्त्र, बर्तन, आवश्यक कागजात ,नकदी रुपये, पशुचारा आदी सब जलकर राख हो जाने से पीड़ित परिवार सड़क पर आ गए. घटना की खबर सुनकर गठौली मुखिया रामजीवन पासवान और उनके सहयोगियों ने पीड़ित परिवार के बीच जाकर अग्निपीड़ितों से मिले और धैर्यपूर्वक रहने की सांत्वना दी. वही अपने निजी स्तर से तत्काल राहत समाग्री के रूप में चावल, दाल, आलू, तेल सहित अन्य सामान का वितरण किया.
मुखिया ने बताया कि प्रशासनिक स्तर से जो भी उचित मुआवजा होगी, संबंधित अधिकारी से मिलकर दिलायी जाएगी. इस दौरान अगलगी की इस घटना से लगभग चालीस से भी अधिक पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया है.