औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में एक व्यक्ति को एक हजार रुपये दिए जाने के बाद हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि तीन संदिग्ध लोग गांव में पैसा बांट रहे थे. जब इसकी खबर पुलिस-प्रशासन को लगी. तब पुलिस के डर से तीनों भाग निकले. हालांकि इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पैसा बांटने की सूचना मिलते ही देव अंचलाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता, सर्किल इंस्पेक्टर अजित कुमार शाहा, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल सुजीत कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसमें कुल पांच लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है.
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तीनों संदिग्धों की पहचान कर ली है. तीनों किस मकसद से गांव में पैसा बांटने पहुंचे थे. इसकी जांच की जा रही है. साथ ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पैसे को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया है. चिन्हित लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.