ETV Bharat / state

Aurangabad News : औरंगाबाद में डायरिया का प्रकोप, एक बच्ची की मौत.. 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार - ईटीवी भारत न्यूज

औरंगाबाद में डायरिया से बच्ची की मौत हो गई. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग बीमार है. जिस गांव में मामले पाये जा रहे हैं, वहां मेडिकल टीम कैंप कर रही है. लोगों की जांचकर उनका उचित इलाज किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में डायरिया
औरंगाबाद में डायरिया
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 3:57 PM IST

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. जिले के गोह प्रखंड में डायरिया के कई मामले सामने आए हैं. यहां महदीपुर गांव में इस बीमारी से लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. वहीं एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गई . बीमारी फैलने की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह के प्रभारी चिकित्सक ने स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम गठित कर तत्काल गांव में भेजा है. वहां बीमार व्यक्तियों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : कैमूर में डायरिया से लोगों में भय का माहौल, चिकित्सकों ने लगाया कैंप

मेडिकल टीम गांव में कर रही कैंप : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह की टीम ने गुरुवार को डायरिया प्रभावित गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया. ग्रामीणों को सलाह दी गई कि वे अपने आसपास सफाई रखें. साथ ही बासी भोजन से परहेज करें और पानी उबालकर ही पीएं. ग्रामीण महेंद्र चौधरी ने बताया कि उसकी पुत्री निशु कुमारी जिसकी उम्र 8 वर्ष थी, अचानक उसे उल्टी, दस्त होने लगी. परिजनों ने गांव में ही निजी क्लीनिक में इलाज करवाया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

" गांव पर नजर रखी जा रही है. सभी बीमार लोगों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीणों बरसात के दिनों में साफ सफाई रखें और पानी उबालकर पीयें. क्योंकि डायरिया गंदगी से फैलता है."-डॉ अभिनव चंद्र, चिकित्सा प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह

दो दर्जन लोग बीमार : बच्ची के बीमार हो ने के साथ ही कई लोग देखते ही देखते बीमार हो चुके थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह को दी. गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची तो वार्ड नम्बर 13 व 12 में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार मिले. इसमें रंजू कुमारी पति पिंटू चौधरी, सबीना खातून पति मुस्ताक अंसारी, अखिलेश भगत, अनुराधा कुमारी जितेंद्र चौधरी, संजय कुमार, कुसुम कुमारी, रानी कुमारी पिता फेकन साव, कुंती देवी पति उपेंद्र चौधरी, अंशु कुमारी पिता प्रकाश चौधरी सहित दो दर्जन लोग शामिल हैं.

कुछ लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा :अखिलेश भगत, प्रिया कुमारी, शाबिर व योगेंद्र गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर ओआरएस का घोल और दवा का वितरण किया गया. इसमें शाबिर उम्र 8 वर्ष, प्रिया कुमारी उम्र 2 वर्ष की हालत चिंताजनक बताई गई, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मेडिकल टीम ने वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ ग्रामीणों को सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है.

"गांव में फैली डायरिया को लेकर एक विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया है जो 24 घण्टे हालात पर नजर बनाए रखेंगे. जरूरत पड़ने पर बीमारों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया जाएगा, फिहलाल सभी का इलाज जारी है".-मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह

औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है. जिले के गोह प्रखंड में डायरिया के कई मामले सामने आए हैं. यहां महदीपुर गांव में इस बीमारी से लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. वहीं एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गई . बीमारी फैलने की जानकारी मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह के प्रभारी चिकित्सक ने स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम गठित कर तत्काल गांव में भेजा है. वहां बीमार व्यक्तियों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : कैमूर में डायरिया से लोगों में भय का माहौल, चिकित्सकों ने लगाया कैंप

मेडिकल टीम गांव में कर रही कैंप : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह की टीम ने गुरुवार को डायरिया प्रभावित गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया. ग्रामीणों को सलाह दी गई कि वे अपने आसपास सफाई रखें. साथ ही बासी भोजन से परहेज करें और पानी उबालकर ही पीएं. ग्रामीण महेंद्र चौधरी ने बताया कि उसकी पुत्री निशु कुमारी जिसकी उम्र 8 वर्ष थी, अचानक उसे उल्टी, दस्त होने लगी. परिजनों ने गांव में ही निजी क्लीनिक में इलाज करवाया और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

" गांव पर नजर रखी जा रही है. सभी बीमार लोगों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है. ग्रामीणों बरसात के दिनों में साफ सफाई रखें और पानी उबालकर पीयें. क्योंकि डायरिया गंदगी से फैलता है."-डॉ अभिनव चंद्र, चिकित्सा प्रभारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह

दो दर्जन लोग बीमार : बच्ची के बीमार हो ने के साथ ही कई लोग देखते ही देखते बीमार हो चुके थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह को दी. गांव में स्वास्थ्य टीम पहुंची तो वार्ड नम्बर 13 व 12 में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बीमार मिले. इसमें रंजू कुमारी पति पिंटू चौधरी, सबीना खातून पति मुस्ताक अंसारी, अखिलेश भगत, अनुराधा कुमारी जितेंद्र चौधरी, संजय कुमार, कुसुम कुमारी, रानी कुमारी पिता फेकन साव, कुंती देवी पति उपेंद्र चौधरी, अंशु कुमारी पिता प्रकाश चौधरी सहित दो दर्जन लोग शामिल हैं.

कुछ लोगों को इलाज के लिए बाहर भेजा :अखिलेश भगत, प्रिया कुमारी, शाबिर व योगेंद्र गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाया गया है. सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर ओआरएस का घोल और दवा का वितरण किया गया. इसमें शाबिर उम्र 8 वर्ष, प्रिया कुमारी उम्र 2 वर्ष की हालत चिंताजनक बताई गई, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. मेडिकल टीम ने वार्ड में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के साथ ग्रामीणों को सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है.

"गांव में फैली डायरिया को लेकर एक विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया है जो 24 घण्टे हालात पर नजर बनाए रखेंगे. जरूरत पड़ने पर बीमारों को बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया जाएगा, फिहलाल सभी का इलाज जारी है".-मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.