औरंगाबाद: जिले के सदर अस्पताल में मंगलवार को बहुप्रतीक्षित डायलिसिस सेवा की शुरुआत की गई. डीएम सौरभ जोरवाल की ओर से सदर अस्पताल में नव अधिष्ठापित डायलिसिस यूनिट का उदघाटन किया गया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज और अपोलो डायग्नोस्टिक के कार्यक्रम प्रबंधक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा? मुस्कुराकर बोले CM नीतीश- हां बढ़ गया है, कम होगा तो अच्छा लगेगा
'करीब एक साल की मेहनत आज जाकर रंग लाई है. चार बेड वाले डायलिसिस के इस केंद्र के संचालन का जिम्मा फिलहाल अपोलो डायग्नोस्टिक्स को दिया गया है. वहीं, बाद में इसे विस्तारित भी किया जायेगा.'- डीएम, सौरभ जोरवाल
डायलिसिस सेवा की शुरुआत
बता दें कि जिले में डायलिसिस इकाई की स्थापना जिले के स्वास्थ्य विभाग की जरूरतमंदों को महज 1745 रूपये में डायलिसिस की सुविधा सदर अस्पताल में ही उपलब्ध होगी. प्रायोरिटी होम होल्डर के लिए यह सुविधा मुफ्त होगी. सामान्यता किडनी रोग से ग्रसित मरीजों को 3000- 3500 रुपये एक डायलिसिस के लिए खर्च होते हैं. लेकिन इसके बनने से यहां के मरीजों को फायदा मिलेगा.