औरंगाबाद: जिले में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने जायजा लिया. उन्होंने प्रतिनिधि के तौर पर उप विकास आयुक्त ने मदनपुर प्रखंड के बूथ लेवल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की गई. इसके अलावा डीडीसी ने विभिन्न पंचायतों का भी दौरा किया.
बूथ लेवल ऑफिसर के साथ समीक्षा बैठक
इस संबंध में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने कई दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु की अर्हता प्राप्त मतदाताओं से प्रपत्र संग्रह करने को कहा. इसके अलावा मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि और मृत व्यक्तियों के नाम हटाने और छुटे हुए व्यक्तियों के नाम की प्रविष्टि सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया.
अधिकारियों को दिया गया निर्देश
उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने वहां उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप को एक्टिवेट कर बीडीओ को सूचित करें. इसके साथ ही मतदाताओं के बीच ईपिक का वितरण समय से कराने को कहा. उप विकास आयुक्त ने मतदान केंद्र स्तरीय चुनाव पाठशाला का गठन और जागरूकता की गतिविधियों का रिकॉर्ड रखने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए.
विशेष कैंप का किया गया जाएगा आयोजन
उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों के नामांकन के लिए 29 अगस्त 2020 को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने पदाधिकारियों को मतदान केन्द्रवार प्रवासियों का प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में तैयार करने का निर्देश जारी किया. इसके साथ हीं उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आगामी विधानसभा चुनाव में निष्पक्ष रूप से कार्य करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मदनपुर बीडीओ तनिष्क कुमार सिंह, मदनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.